Skip to main content

277. प्रभु का नाम लेकर कोई भी काम क्यों करना चाहिए ?

प्रभु श्री हनुमानजी ने सागर में छलांग बाद में लगाई, पहले प्रभु का नाम लिया । इस श्रीलीला से प्रभु श्री हनुमानजी बताना चाहते है कि कोई भी छोटे-से-छोटा या बड़े-से-बड़ा काम करने से पहले प्रभु का नाम लेकर ही उसे करना चाहिए । काम के दौरान भी नाम जप करना चाहिए जिससे सभी विघ्न और विपत्तियां दूर हो सके ।

Popular Posts