प्रभु का नाम ही हमारी गति सुधारने वाला साधन होता है । कलियुग में अन्य कोई भी साधन इतना सरल नहीं जो इतनी सफलता के साथ हमारी गति सुधार दे । प्रभु के नाम जप से हमारी गति सुधरती है क्योंकि विघ्न, विपत्ति और प्रतिकूलता दूर हो जाती है । गति सुधारने में जो भी बाधक तत्व है वह नाम जप से दूर हो जाते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony