Skip to main content

283. कलियुग में नाम जप इतना श्रेष्‍ठ क्यों है ?

प्रभु को किसी भी नाम से और किसी भी दिशा में हम पुकारते हैं तो प्रभु अवश्य उत्तर देते हैं । प्रभु अंतर्यामी हैं, सर्वज्ञ हैं, सर्वत्र हैं और सर्वसामर्थ्यवान हैं इसलिए अपने नाम जापक की पुकार तत्काल सुनते हैं और उसका समाधान करते हैं । जितनी जल्दी नाम जप से प्रभु प्रसन्न होते हैं उतना कलियुग में अन्य किसी साधन से नहीं होते ।

Popular Posts