Skip to main content

289. कलियुग में प्रभु का नाम पकड़ने से क्या होगा ?

प्रभु का नाम अपने आप प्रभु के रूप, श्रीलीला और धाम का प्रकाश हमारे जीवन में कर देता है । प्रभु का नाम अपने नामी प्रभु को हमारे सामने प्रकट कर देता है फिर प्रभु के रूप, श्रीलीला और धाम से हमारा परिचय हो जाता है । संत तो यहाँ तक कहते हैं कि जैसे पलंग की चादर का एक सिरा खिचेंगे तो पूरी चादर हाथ में आ जाएगी वैसे ही कलियुग में नाम को पकड़ लिया तो प्रभु के रूप, श्रीलीला और धाम की कृपा अपने आप हो जाएगी ।

Popular Posts