प्रभु के नाम में प्रभु का सारा माधुर्य , सारा ऐश्वर्य और समस्त भगवत्ता भरी होती है । इसलिए ही प्रभु नाम की महिमा से सभी शास्त्र भरे पड़े हैं और सभी ऋषियों, संतों और भक्तों ने एक स्वर से कलियुग में प्रभु नाम जप का प्रतिपादन किया है । प्रभु का नाम जप बहुत मीठा, प्रबल और मंगल करने वाला साधन है । कलियुग में प्रभु नाम जप ही सबसे प्रधान और सरल साधन है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony