Skip to main content

294. क्या सत्संग नाम जप में हमारी आस्था दृढ़ करता है ?

सत्संग वही जो विषय छुड़ाए और प्रभु का नाम जपाए । सत्संग का सच्चा प्रभाव कलियुग में यही है कि हमारी प्रभु नाम जप में सच्ची आस्था हो जाए । सत्संग हमें बताता है कि कलियुग में भक्ति के अंतर्गत नाम जप एक बहुत ही प्रभावी साधन है जिससे प्रभु बहुत जल्दी रीझ जाते हैं और प्रसन्न होते हैं ।

Popular Posts