Skip to main content

295. कलियुग में सबसे बड़ी कमाई क्या है ?

हमें प्रभु के नाम, रूप और श्रीलीला की कमाई जीवन में करनी चाहिए, यह कलियुग की सबसे बड़ी कमाई है । इसमें भी प्रभु का नाम जप जितनी मात्र में हो सके हमें उठते, बैठते, चलते, फिरते करने का अभ्यास करना चाहिए । भक्ति के अंतर्गत नाम जप कलियुग का प्रधान साधन है । जब हम प्रभु के नाम को पुकारते हैं तो प्रभु तत्काल वह पुकार सुनते हैं ।

Popular Posts