प्रभु नाम का दीपक अपनी जिह्वा पर रख लेना चाहिए । इससे भीतर और बाहर
दोनों तरफ प्रकाश हो जाता है । यह बात गोस्वामी श्री तुलसीदासजी अपने अनुभव से
कहते हैं । नाम जप का प्रभाव सभी संतों और भक्तों ने कलियुग में अपने जीवन में
अनुभव किया है और ऐसा करने का जनसाधारण को उपदेश दिया है । अपने अनुभव से संतों और
भक्तों को पता है कि कलियुग में नाम जप की महिमा क्या है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony