Skip to main content

304. कलियुग में सबसे बड़ा धन कौन-सा है ?

हमने आज तक जीवन में जितना भी संसारी धन कमाया है उससे भी अनंत-अनंत गुना ज्यादा जिन्होंने भी पूर्व में धन कमाया है उनका आज नाम भी कोई नहीं जानता । पर नाम धन और भक्ति की कमाई जिसने की है उन भक्तों को प्रभु ने जगत में सदैव के लिए अमर कर दिया । इसलिए संत और भक्त कलियुग में नाम जप पर बहुत जोर देते हैं । ऐसे भी संत हुए हैं जिन्होंने नाम जप में करोड़ो और अरबों नाम का जप अपने जीवनकाल में किया है ।

Popular Posts