भक्त और संत प्रभु के नाम की खुशबू को जगत में फैला देते हैं । वे स्वयं नाम जप करते हैं, उसके प्रभाव को जानते है और अपने जीवन में आजमाते हैं और फिर नाम जप की प्रेरणा जगत मंगल के लिए सबको देते हैं । वे जानते हैं कि जितना जगत का मंगल नाम जप से संभव है उतना और किसी साधन से कलियुग में संभव नहीं है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony