Skip to main content

308. सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है ?

प्रभु नाम की कृपा से हमें जो मिलेगा वह कभी खत्म होने वाला नहीं है । नाम जप की कमाई अखंड रूप से हमारे साथ रहने वाली है । न भाई-भाई में इसका बंटवारा होता है, न कोई चोर इसे चुरा सकता है और न ही सरकार इस कमाई पर कर लगा सकती है । प्रभु नाम जापक की वंदना सभी शास्त्र और देवतागण भी करते हैं क्योंकि यह उपलब्धि सबसे बड़ी है ।

Popular Posts