प्रभु के भरोसे का बल लेकर और प्रभु के नाम का बल लेकर हमें अपना जीवन जीना चाहिए । प्रभु नाम का बल इतना होता है कि जगत में उस जीव का अमंगल कोई भी नहीं कर सकता है । नाम जापक के साथ प्रभु का रक्षा कवच साथ-साथ चलता है । कोई भी उस नाम जापक का बाल भी बाँका नहीं कर सकता । नाम जापक का मंगल और कल्याण ही होता चला जाता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony