प्रभु का नाम अनंत सुख का धाम है । नाम जप में जो सुख और आनंद है वह कलियुग में अन्य किसी भी साधन में नहीं है । हर युग के अपने साधन होते हैं जो जीव को प्रिय लगते हैं और जीव का मंगल और कल्याण करते हैं । कलियुग में सबसे प्रिय लगाने वाला, मंगल और कल्याण करने वाला एवं सुख और आनंद देने वाला साधन प्रभु का नाम जप है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony