कलियुग में प्रभु ने अपनी समस्त शक्तियां अपने नाम में रख दी हैं । जो काम प्रभु कर सकते हैं वही काम प्रभु का नाम भी कर सकता है । इसलिए ही संतों और भक्तों ने नाम जप को परम साधन माना है जो सबसे सरल और सुलभ है । प्रभु ने अपने अवतार काल में जितनों का उद्धार किया है, प्रभु के स्वधाम जाने के बाद उससे कोटि-कोटि गुना ज्यादा लोगों का उद्धार प्रभु के नाम ने किया है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony