Skip to main content

316. नाम का प्रभाव क्या है ?

प्रभु श्री रामजी ने जिस सागर को सेतु बनाकर पार किया, प्रभु श्री हनुमानजी उसी सागर को श्रीराम नाम लेकर लांघ गए । नाम का प्रभाव जग जाहिर करने के लिए प्रभु श्री हनुमानजी ने यह श्रीलीला की । प्रभु के नाम के एक जयघोष के साथ उन्‍होंने सौ योजन का समुद्र लांघ दिया जिसके लिए प्रभु को सेतु का निर्माण करना पड़ा ।

Popular Posts