Skip to main content

317. प्रभु और प्रभु के नाम में क्या समानता है ?

प्रभु के समकक्ष प्रभु का नाम है । संतों ने तो विनोद में यहाँ तक कह दिया कि प्रभु से भी बड़ा प्रभु का नाम है । सभी शास्त्रों ने, ऋषियों ने, संतों ने, भक्तों ने नाम जप की महिमा का बखान किया है और नाम को नामी प्रभु के बराबर ही माना है । सभी एकमत हैं कि नाम और नामी प्रभु में कोई भी भेद नहीं है । जो शक्तियां और सामर्थ्‍य प्रभु का है वही प्रभु ने अपने नाम में स्थापित कर दिया है ।

Popular Posts