Skip to main content

318. क्या नाम जप से हमारा कल्याण होगा ?

एक प्रभु के नाम का ही आश्रय जीवन में ले लेना चाहिए तो उससे हमारा कल्याण हो जाएगा । कलियुग में हमारा परम मंगल, कल्याण और उद्धार करने का सामर्थ्‍य एकमात्र प्रभु के नाम जप में है । इसलिए ही नाम जप की महिमा से सभी शास्त्र भरे मिलेंगे । इसलिए ही नाम जप का प्रतिपादन सभी ऋषियों, संतों और भक्तों ने एक स्वर से किया है ।

Popular Posts