प्रभु का नाम दसों दिशाओं से हमारा मंगल करता है । प्रभु का नाम एक रक्षा कवच की तरह काम करता है और सभी तरफ से हमारी रक्षा करता है । जब जीवन में नाम जप होने लग जाता है तो हमारे संचित पाप कटते जाते हैं और हमारा मंगल और कल्याण होना आरंभ हो जाता है । नाम जप की विशेष महिमा कलियुग में है जो अन्य किसी भी साधन में नहीं है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony