प्रभु का नाम पूरे भरोसे के साथ जपना चाहिए । प्रभु का नाम दृढ़ भावना और दृढ़ भरोसे से जपने से वह नामी प्रभु का सानिध्य हमें प्रदान करता है और हमारा परम मंगल और कल्याण करता है । प्रभु नाम में जितनी आस्था होगी उतना ही फल वह हमें देगा । इसलिए नाम जप पूरे भरोसे के साथ करना चाहिए । नाम जप में इतना भरोसा होना चाहिए कि हमारा नाम जप नामी प्रभु को हमारे सामने एक-न-एक दिन प्रकट करके ही रहेगा ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony