Skip to main content

324. क्या नाम जप मानव जीवन के लिए उपयोगी है ?

प्रभु का नाम जपने से हमारे भीतर हमारी क्षमताओं का विकास होता है । नाम जप मानव जीवन को पूर्ण पराकाष्‍ठा तक पहुँचा देता है । नाम जप से मानव जीवन में हम वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं जो प्राप्त करने योग्य होता है । नाम जप से हमारे भीतर की पूर्ण क्षमताओं का विकास होता है और हमारा मानव जीवन सफल होता है । मानव जीवन की पूर्ण सफलता के लिए प्रभु का नाम जप बहुत उपयोगी है ।