प्रभु का नाम लेने वाला स्वयं तो तरता ही है और कितनों को नाम लेने की प्रेरणा देकर तरने योग्य बना देता है । नाम जप करने वाले के लिए भवसागर से तरने में कोई शंका की बात ही नहीं बल्कि उसके नाम जप के प्रभाव से उसके संपर्क में आने वाले का भी मंगल और कल्याण होता है । प्रभु का नाम लेने वाला स्वयं तो तरता ही है और दूसरों के लिए तरने का माध्यम और प्रेरणा बनता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony