हमें प्रभु नाम निष्ठ होना चाहिए । प्रभु की नाम निष्ठा हमारा बहुत बड़ा कल्याण करती है । हमें प्रभु के जिस नाम पर आस्था हो या जो नाम प्रिय हो उसमें पूर्ण निष्ठा होनी चाहिए कि वह हमारा परम हित और मंगल करने में पूर्णतया समर्थ है । ऐसा विश्वास होने पर प्रभु का वह नाम हमारा मंगल और कल्याण किए बिना नहीं रहता । मूल बात नाम जप में विश्वास, आस्था और निष्ठा की है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony