प्रभु ने अपनी समग्र शक्तियां अपने नाम में रख दी हैं । प्रभु इतने दयालु और कृपालु हैं कि अपनी पूरी शक्तियां अपने नाम में रख दी हैं । इसका दूसरा अर्थ है कि जो कार्य प्रभु कर सकते हैं वही कार्य प्रभु का मंगलमय नाम भी कर सकता है । कलियुग में प्रभु के नाम ने अनेकों कार्य किए हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं । सभी शक्तियों से युक्त होने पर भी प्रभु का नाम सबके लिए अति सुलभ है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony