Skip to main content

328. क्या प्रभु का नाम हमारी कामना की पूर्ति करता है ?

अन्य किसी कामना को न जोड़ते हुए प्रभु का नाम लेना जीवन में आरंभ करना चाहिए । किसी कामना को जोड़ने से वह कामना पूरी होगी और कोई कामना नहीं जोड़ने से प्रभु का नाम हमारा वैसे ही परम मंगल, कल्याण और उद्धार करेगा । नाम जपना प्रारंभ कर दें तो कोई भी सात्विक कामना पूर्ण हुए बिना नहीं रहेगी । यह नाम का प्रभाव है कि वह हमारी सभी जरूरतों की पूर्ति करता है ।

Popular Posts