प्रभु नाम जपने से जीवन के सभी उपद्रव शांत हो जाते हैं । यह एक शाश्वत सिद्धांत है कि नाम जप से सब कुछ संभव है और जीवन के बड़े-से-बड़े उपद्रव भी शांत हो जाते हैं । नाम जप की महिमा असीम है और किसी भी प्रतिकूलता में एक साधक को कलियुग में इसका बड़ा सहारा होता है । ऐसा कुछ भी नहीं जो नाम जप से संभव नहीं हो सके । नाम जापक से हर उपद्रव और प्रतिकूलता हार जाते हैं क्योंकि यह प्रभु का बनाया विधान है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony