Skip to main content

342. कलियुग में प्रभु प्राप्ति का सबसे सुलभ और सरल साधन क्या है ?

प्रभु की कथा में अनुराग हो जाए, प्रभु का नाम और कीर्तन प्रिय लगने लगे तभी मानना चाहिए कि जीवन में प्रभु की सच्ची कृपा हुई है । कलियुग में प्रभु की भक्ति के लिए कथा, कीर्तन और नाम जप मुख्य साधन हैं । इसमें भी भक्ति के अंतर्गत प्रभु का नाम जप कलियुग का सबसे सुलभ और सरल साधन है प्रभु की प्राप्ति का । कलियुग में सभी संतों और महात्माओं ने प्रभु प्राप्ति के लिए नाम जप का ही सहारा लिया है ।

Popular Posts