Skip to main content

349. कलियुग में नाम जप से क्या होता है ?

प्रभु नाम का उच्चारण कलियुग के समस्त दोषों को धो देता है । नाम जप कलियुग में हमें भीतर से पवित्र करता है, हमारे दोषों और विकारों को मिटाता है और हमें प्रभु मिलन के लिए उपयुक्त बनाता है । नाम जप की इसलिए ही कलियुग में इतनी बड़ी महिमा है क्योंकि यह सभी प्रतिकूलताओं से हमें मुक्ति दिलाकर हमें प्रभु साक्षात्कार के लिए प्रस्तुत कर देता है । नाम जप के प्रभाव से बहुत सारे संतों और भक्तों को कलियुग में भी प्रभु के दर्शन हुए हैं ।

Popular Posts