अगर हम भी जीवन में विपत्ति नहीं चाहते और जीवन में सदैव उत्थान चाहते हैं तो हमें प्रभु का नाम सदैव अपने मुख में रखना चाहिए । यह एक शाश्वत सिद्धांत है कि प्रभु का मंगलमय नाम हमें जीवन की प्रतिकूलताओं और विपत्तियों से बचाता है और हमारा जीवन में उत्थान करता है । प्रतिकूलताओं और विपत्तियों से बचने का और जीवन में उत्थान का प्रभु नाम जप से सरल और सुलभ साधन कलियुग में अन्य कुछ भी नहीं है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony