प्रभु का नाम अगर हमने जागते ही ले लिया तो उस दिन हमारा जागना सार्थक हो गया । ऐसा शास्त्र और संत कहते हैं और हमसे आग्रह करते हैं कि सुबह उठते ही सर्वप्रथम कार्य प्रभु का नाम जप ही होना चाहिए । प्रभु ने कृपा करने हमें एक और दिन दिया इसके लिए प्रभु का धन्यवाद करना चाहिए और प्रभु के नाम का स्मरण करना चाहिए । सुबह लिया प्रभु का नाम एक रक्षा कवच की तरह पूरे दिन हमारी रक्षा करता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony